सिन्धी गीत संगीत को विख्यात करने में समाज सेवी घनश्याम भूरानी का महत्वपूर्ण योगदान : गफिल

सिन्धी गीत संगीत को विख्यात करने में समाज सेवी घनश्याम भूरानी का महत्वपूर्ण योगदान : गफिल

महंत अशोक गाफिल व संत अमर उदासी द्वारा सुखमणी साहिब का पाठ     

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बाबा हरदयाल दरबार ठठेरा चौक में महंत अशोक गाफिल ने बताया कि सिन्धी गीत संगीत को विश्व स्तर पर विख्यात करने और देश विदेश के विख्यात गायक कलाकारो को अजमेर में आमंत्रित करने में विशेष रूप से सिन्धी संगीत के सम्राट मास्टर चन्द्र की जयंती विशाल स्तर पर मनाये जाने के 20-21 वर्ष तक जवाहर रंगमंच में कार्यक्रम विख्यात गायक कलाकारों सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, कलाकार राम खूबचन्दानी, जयकिशन वतवानी, रमेश लालवानी, किशनचन्द ज्ञानी आदि से मिलकर आयोजित करने, सिन्धी मेलो का आयोजन करने, स्मारिका प्रकाशन करवाने, अमर शहीद हेमू कॉलानी के शहादत दिवस व जयंती के अवसर पर रैलियों का आयोजन करवाने, भगत संत कंवरराम की जयंती मनाने, सिन्धी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की कन्याओं को शादी में सहयोग करने, कोरोना काल में रसद सामग्री एवं भोजन, दवाओ का घर घर वितरण करवाने, डिग्गी चौक स्थित पूज्य झूलेलाल मन्दिर में समस्त धार्मिक आयोजन संपन्न करवाने, प्रतिदिन लंगर का वितरण करवाने, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को छत्रवृति, होली -दीपावली पर मिठाई वितरण करवाने, स्टेशनरी वितरण, सर्दी के मौसम में कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाज सेवी घनश्याम भूरानी को उनके स्मृति दिवस के अवसर पर नमन किया गया।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर विधानी, महासचिव रमेश लालवानी, संगठन सचिव राजेश झूरानी, जयकिशन वतवानी, कुन्दन वतवानी ने बताया कि सिन्धी गायक कलाकारों का भी सिन्धी भाषा व संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। महंत अशोक गाफिल के सान्निध्य में ठठेरा चौक सिथत बाबा हरदयाल दरबार में गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ, अरदास पाठ, नित-नेम, आसा-की-वार और सुखमणी साहिब के पाठ के कार्यक्रम का आयोजन करके डिग्गी चौक शहीद हेमू कालानी चौक झूलेलाल मन्दिर के संस्थापक घनश्याम भूरानी को नमन किया गया। समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी और वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने सिन्धी संतों महात्माओ के द्वारा सिन्धी भाषा एवं लिपि को बढावा देने और संजोये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये जाने पर विख्यात गायक कलाकार सुपर वरिष्ठ नागरिक मंघाराम भिरयानी व राम खूबचन्दानी का महत्वपूर्ण योगदान है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धनेश्वर मंदिर में हुई भजन संध्या, गायक मोरियानी ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

देश के क्रांतिकारी शहीदों को किया नमन

भारतीय प्रशासनिक सेवाओ में प्रवेश हेतु उदय अकादमी काउंसिल से सिन्धी भाषी ले सकते है मार्गदर्शन