देश के क्रांतिकारी शहीदों को किया नमन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के पदाधिकारीयों द्वारा देश के क्रांतिकारी वीर शहीदों को 19 दिसम्बर 1927 को शहीद किये जाने के दिवस पर नमन किया गया। रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र नाथ लाहडी और अशफॉक उल्ला खां को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर उनको नमन किया गया।
जन सेवा समिति सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म शाहजहांपुर में 11 जून 1897 को हुआ था।रमेश लालवानी ने बताया कि 19 दिसम्बर 1927 को गोरखपुर में अंग्रेज सरकार द्वारा तीनो क्रान्तिकारी शहीदो को आज ही के दिन फांसी पर लटकाया गया। रामप्रसाद बिस्मिल हिन्दुस्तान रिपबिल्कन ऐसोसिएशन से जुड़े हुए थे और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द के विचारो से जुडे हुए थे। समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी और राजेश लालवानी ने देश के शहीदो के जीवन से सबको प्रेरणा लेने की बात अपने संदेश में कही और ऐसे शहीदो महापुरूषो के कारण ही हमको आजादी मिलने की बात कही। आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी, सरदार बलबीर सिंह, धर्मू भागचन्दानी, ताराचन्द लालवानी, किशोर विधानी, मुकेश कुमार सहित अन्य ने शहीदों को जन सेवा समिति के कार्यालय में नमन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें