लक्ष्मणसिंह का शॉल पहनाकर किया अभिनंदन
नरसी महता जयंती व गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस पर आज भण्डारे का आयोजन किया जायेगा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर में मंगलवार को नरसी महता जयंती के अवसर पर मंगलवार 19 दिसम्बर को दोपहर में महाआरती का आयोजन करके आम भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि झरनेश्वर महादेव मन्दिर समिति के सलाहकार लक्ष्मण सिंह पंवार के सौजन्य से विशेष सेवाऐं प्रदान करते हुए झरनेश्वर महादेव पर सोने का छत्र चडाया गया और प्रत्येक मंगलवार के भण्डारे में अपनी सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में सिन्धी मण्डल की ओर से पूज्य झरनेश्वर महादेव की पख्खर पहनाकर शॉल पहनाकर और मोतियो की मालाऐ पहनाकर मण्डल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी और महासचिव रमेश लालवानी ने सम्मानित किया गया।
महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि झरनेश्वर महादेव मन्दिर में प्रत्येक मंगलवार के अतिरिक्त श्रद्धालुओं की कामना पूर्ण होने पर भी विशेष आयोजन करवाये जाते है।लंगर व भण्डारे में अपने योगदान व सामग्री भेंट करने के लिए अध्यक्ष नारी भाई देवानी, उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी, लक्ष्मणसिंह पंवार आदि से सम्पर्क करके सहयोग किया जा सकता है। समाज सेवी लत्ता बच्चानी व वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि भोजन प्रसादी का व्यर्थ झूंठन में नही बचाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें