धनेश्वर मंदिर में हुई भजन संध्या, गायक मोरियानी ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

राम सियाराम-सियाराम- जय- जय राम पर झूमी महिला मंडली अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गायक कलाकार होतचन्द मोरयानी ने भजन संध्या के माध्यम से अनेक भजन रामचन्द सियाराम, माता धन्नेश्वर सां जहिंखे प्यार आ उहो हथ मथे खणें, जंहिखे दादी मोहिनीअ सां प्यार आ उहो हथ मथे खणे, राम सियाराम सियाराम जय जय राम सहित अनेक अन्य सुनाकर बताया कि ऐटा वाली दादी धन्नी फकीर का सत्संग श्रीराम के जीवन पर आधारित होता था। दादी कान्ता भक्तियाणी ने बताया कि दादी मोहिनी संत अपने सतगुरू धन्नेश्वर के प्रति हमेशा ही समर्पित सत्संग करती थी।दरबार के संयोजक दौलत खेमानी एवं मीडिया प्रभारी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भजन संध्या में अनेक महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने सम्मलित होकर अपने गुरू के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उनको नमन किया। लत्ता भैरूमल बच्चानी, हर्षिता खेमानी, पम्मी खेमानी, ज्ञानी मोटवानी, राजकुमारी मेघानी, ऋतु, सती देवी, रुकी देवी, विजय खेमानी, प्रांजल गिदवानी, किशोर विधानी, राजेश लालवानी आदि ने दादी धन्नी के वार्षिकोत्सव की सबको शुभकामनाएं प्रदान की।