संदेश

धनेश्वर मंदिर में हुई भजन संध्या, गायक मोरियानी ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

चित्र
राम सियाराम-सियाराम- जय- जय राम पर झूमी महिला मंडली  अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गायक कलाकार होतचन्द मोरयानी ने भजन संध्या के माध्यम से अनेक भजन रामचन्द सियाराम, माता धन्नेश्वर सां जहिंखे प्यार आ उहो हथ मथे खणें, जंहिखे दादी मोहिनीअ सां प्यार आ उहो हथ मथे खणे, राम सियाराम सियाराम जय जय राम सहित अनेक अन्य सुनाकर बताया कि ऐटा वाली दादी धन्नी फकीर का सत्संग श्रीराम के जीवन पर आधारित होता था। दादी कान्ता भक्तियाणी ने बताया कि दादी मोहिनी संत अपने सतगुरू धन्नेश्वर के प्रति हमेशा ही समर्पित सत्संग करती थी।दरबार के संयोजक दौलत खेमानी एवं मीडिया प्रभारी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भजन संध्या में अनेक महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने सम्मलित होकर अपने गुरू के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उनको नमन किया। लत्ता भैरूमल बच्चानी, हर्षिता खेमानी, पम्मी खेमानी, ज्ञानी मोटवानी, राजकुमारी मेघानी, ऋतु, सती देवी, रुकी देवी, विजय खेमानी, प्रांजल गिदवानी, किशोर विधानी, राजेश लालवानी आदि ने दादी धन्नी के वार्षिकोत्सव की सबको शुभकामनाएं प्रदान की।

सिन्धी गीत संगीत को विख्यात करने में समाज सेवी घनश्याम भूरानी का महत्वपूर्ण योगदान : गफिल

चित्र
महंत अशोक गाफिल व संत अमर उदासी द्वारा सुखमणी साहिब का पाठ      अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बाबा हरदयाल दरबार ठठेरा चौक में महंत अशोक गाफिल ने बताया कि सिन्धी गीत संगीत को विश्व स्तर पर विख्यात करने और देश विदेश के विख्यात गायक कलाकारो को अजमेर में आमंत्रित करने में विशेष रूप से सिन्धी संगीत के सम्राट मास्टर चन्द्र की जयंती विशाल स्तर पर मनाये जाने के 20-21 वर्ष तक जवाहर रंगमंच में कार्यक्रम विख्यात गायक कलाकारों सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, कलाकार राम खूबचन्दानी, जयकिशन वतवानी, रमेश लालवानी, किशनचन्द ज्ञानी आदि से मिलकर आयोजित करने, सिन्धी मेलो का आयोजन करने, स्मारिका प्रकाशन करवाने, अमर शहीद हेमू कॉलानी के शहादत दिवस व जयंती के अवसर पर रैलियों का आयोजन करवाने, भगत संत कंवरराम की जयंती मनाने, सिन्धी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की कन्याओं को शादी में सहयोग करने, कोरोना काल में रसद सामग्री एवं भोजन, दवाओ का घर घर वितरण करवाने, डिग्गी चौक स्थित पूज्य झूलेलाल मन्दिर में समस्त धार्मिक आयोजन संपन्न करवाने, प्रतिदिन लंगर का वितरण करवाने, आर्थिक रूप से क...

व्यापारिक महासंघ ने अग्नि शमन लाइसेंस हेतु शिविर लगाकर रिन्यू की मांग की

चित्र
नगर निगम द्वारा उर्स मेले से पूर्व किया जाये लाइसेंस रिन्यू करने के शिविर का आयोजन  अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आगामी उर्स मेले में आने वाले भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अग्नि शामन के लाईसेन्स नगर निगम के द्वारा शिविर लगाकर आयोजन करके शीघ्र रिन्यू किये जाने चाहिये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अधिकारियो ने समस्त शॉपिंग काम्लेक्स, मॉल होटलो, गेस्ट हाउस, बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में और प्रमुख बाजरो में फायर फाईटर इक्ूपमेन्ट अग्नि शामन यंत्रो के लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए शिविर लगवाकर लाइसेंस को रिन्यू करवाने की जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से मांग की है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, विधी सलाहकार होटल व्यवसाय के लीलाराम सीरनानी, होटल यूनियन के उपाध्यक्ष और देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जशन वरलानी और महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि व्यापारियों को लाईसेन्स रिन्यू करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजो की शिविर में जानकारी प्रदान करके शीघ्र प्रभाव से रिन्यू करवाया जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिये। अध्यख महेन्द्र बंसल और म...

देश के क्रांतिकारी शहीदों को किया नमन

चित्र
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के पदाधिकारीयों द्वारा देश के क्रांतिकारी वीर शहीदों को 19 दिसम्बर 1927 को शहीद किये जाने के दिवस पर नमन किया गया। रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र नाथ लाहडी और अशफॉक उल्ला खां को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर उनको नमन किया गया।  जन सेवा समिति सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म शाहजहांपुर में 11 जून 1897 को हुआ था।रमेश लालवानी ने बताया कि 19 दिसम्बर 1927 को गोरखपुर में अंग्रेज सरकार द्वारा तीनो क्रान्तिकारी शहीदो को आज ही के दिन फांसी पर लटकाया गया। रामप्रसाद बिस्मिल हिन्दुस्तान रिपबिल्कन ऐसोसिएशन से जुड़े हुए थे और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द के विचारो से जुडे हुए थे। समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी और राजेश लालवानी ने देश के शहीदो के जीवन से सबको प्रेरणा लेने की बात अपने संदेश में कही और ऐसे शहीदो महापुरूषो के कारण ही हमको आजादी मिलने की बात कही। आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी, सरदार बलबीर सिंह, धर्मू भागचन्दानी, ताराचन्द लालवानी, किशोर विधानी...

भारतीय प्रशासनिक सेवाओ में प्रवेश हेतु उदय अकादमी काउंसिल से सिन्धी भाषी ले सकते है मार्गदर्शन

चित्र
राजस्थान के प्रभारियों से सम्पर्क करके मार्गदर्शन शिविर व सेमीनार में हो सकते है सम्मलित  अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उदय अकादमी काउंसिल नागपुर के अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा, महासचिव प्रताप देवानी, सह सचिव प्रकाश मोटवानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने राजस्थान उदय अकादमी काउंसिल की 12 सदस्यो की कार्यकारिणी का गठन करके पदाधिकरियों की घोषणा करके जिम्मेदारियां प्रदान की है। जयपुर निवासी संरक्षक के रूप में पूर्व आईपीएस सेवानिवृत्त डीआईजी पुलिस वीरभान आजवानी, उदयपुर निवासी राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, अध्यक्ष, उदयपुर निवासी राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व सदस्य रमेश दत्तवानी, महासचिव के पद पर अजमेर के रमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष के पद पर उदयपुर के कमलेश राजानी, सलाहकार अलवर के सुरेश थदानी, सलाहकार उदयपुर के शमशेर सिंह नन्दवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर उदयपुर के ज्ञानेन्द्र ज्ञानी, उपाध्यक्ष के पद पर क्रमशः जयपुर के एडवोकेट चन्द्रप्रकाश खेतानी, कोटा के एडवोकेट राज ठाकुर, जोधपुर डॉ. प्रदीप गेहानी, सचिव पद पर उदयपुर निवासी डॉ.दीप माला चौहान को उदय अकादमी काउन्सिल नागपुर के द्वा...

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने विभिन्न बाजारो की समस्याओं पर किया विचार विमर्श

चित्र
उर्स मेले से पूर्व स्मार्ट सिटी के अनुसार समस्त बाजारो में व्यवस्थाएं दुरूस्त व सीसीटीवी कैमरो की मांग  अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संगठनो के द्वारा विभिन्न बााजरो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों के द्वारा न्यू मैजेस्टिक होटल के क्षेत्र के संगठन सचिव उमेश गिदवानी के कार्यालय परिसर में डॉ.चोइथराम गिदवानी बाजार के अध्यक्ष अनिल नानकानी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में उर्स मेले से पूर्व शहर की समस्त बाजारो में व्यापारियो से विचार विमर्श करके बाजारो के अनुसार समस्या समाधान करके व्यापारियो को विक्रय का माल मेला क्षेत्र में ले जाने, पीने के पानी की उचित आपूर्ति करवाने, उचित क्लॉक रूम खुलवाने, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रो की व्यवस्था करवाने, समस्त क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने आदि की व्यवस्था की मांग की गई। महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि   इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संजय मार्केट यूथ ग्रुप से सचिव हरीश वतवानी, परचून व्यापारी पड़ाव व्यापारियो के अध्यक्ष रवि उदेरानी, उत्तार घसेटी के चितलेश बंसल, न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप के अध्...

महालक्ष्मी वरदान दिवस पर 18 कुंडीय महायज्ञ 24 से 26 दिसंबर तक अग्रोहा शक्ति पीठ में

चित्र
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भारतवर्ष के लगभग 10 करोड़ अग्रवाल बंधुओं का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा को कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी वरदान दिवस के अवसर पर आगामी 24 से 26 दिसंबर तक अग्रोहा शक्तिपीठ (हिसार, हरियाणा) की पावन धरा पर तृतीय 18 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुरे देश से अग्रवाल प्रतिनिधि शामिल होंगे l अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य व अजमेर जिला शाखा के जिला महामन्त्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्रोहा शक्ति पीठ में 24, 25 व 26 दिसंबर को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ महालक्ष्मी वरदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा यह 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपालशरण जी गर्ग के नैतृत्व में होगा, कार्यक्रम का शुभारंभ 24 दिसंबर को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक सर्व प्रायश्चित (दस विधि से शुद्धि स्नान), प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक देश भर से आई हुई 1018 महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा, प्रातः 11:30 बजे म...